Sri Lanka के इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सुनाई बड़ी सज़ा, बायो-बबल तोड़ने का आरोप

बता दें कि इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे.

Sri Lanka के इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सुनाई बड़ी सज़ा, बायो-बबल तोड़ने का आरोप
श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) दौरे पर मौजूद श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट टीम के लिए इस समय कुछ सही नहीं चल रहा है. श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर टीम का बायो बबल (Bio Bubble) तोड़ा. इस घटना के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीनों को निलंबित कर दिया है. कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) सहित तीन क्रिकेटरों को तुरंत श्रीलंका लौटने का आदेश दिया गया है.  Sri Lanka के खिलाफ होने वाले ODI और T20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को मिली कप्तानी

बता दें कि इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे.

इन खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रीलंकाई टीम के ये तीनों खिलाड़ी रात के वक्त अपने होटल से बाहर घूमते दिख रहे थे. जिसके बाद बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. इस शर्मनाक हरकत के बाद श्रीलंकाई टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका और कुसाल मेंडिस को बायो बबल तोड़ने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका को शनिवार को हुए टी20 मुकाबले में हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है. श्री लंका को अक्टूबर 2020 के बाद से लगातार पांचवीं टी20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. पहला मैच 29 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा.


संबंधित खबरें

Rohit Sharma ODI Stats In Australia: ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के हैरान कर देने वाले आंकड़े

Most Runs & Wickets in ICC Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप के 13वें सत्र में किसने मचाया बल्ले और गेंद से धमाल? देखें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट

ICC Women’s World Cup 2025 Points Table With NRR: इंग्लैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर टॉप पर जमाया कब्ज़ा, भारत एक पायदान नीचे खिसकी, देखें महिला विश्व कप का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

ENG-W vs BAN-W ICC Women’s World Cup 2025 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को 4 विकेट से रौंदा, हीथर नाइट ने खेली खुबसूरत पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\