Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में ये 3 भारतीय बल्लेबाज बना सकते हैं 400 रन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Indian Player Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का श्रीलंका दौरा (Sri Lanka Tour) समाप्त हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टी20 सीरीज (T20 Series) खेली. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. वहीं वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 0-2 से गंवा दी. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश (Bangladesh) से होगी.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. इस साल अब टीम इंडिया को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. 3 भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों का जादूई आंकड़ा छू सकते हैं. तो चलिए उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. Rohit Sharma Milestone: बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 45.46 के औसत से 4137 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 212 रनों का है. रोहित शर्मा के पास ये काबिलियत है कि वह आसानी से शतक को दोहरे शतक में और दोहरे शतक को तिहरे शतक में बदल सकते हैं. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 तिहरे शतक भी लगाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा टीम इंडिया के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों का आंकड़ा भी छू सकते हैं.

ऋषभ पंत: इस लिस्ट में दूसरा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का आता हैं. ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 के औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 5 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस साल टीम इंडिया को कई टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में ऋषभ पंत से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी. आने वाले समय में ऋषभ पंत सेट होकर बल्लेबाजी करेंगे और 400 रनों का आंकड़ा भी पार कर जाएंगे.

यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. साल 2024 में अब तक यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों में 68.53 के औसत से 1028 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी निकलें हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है. ऐसे में उम्मीद यही है कि यशस्वी जायसवाल आने वाले समय में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल भारत के लिए 400 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.

lk"> Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में ये 3 भारतीय बल्लेबाज बना सकते हैं 400 रन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)