टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा खुलासा, कहीं यह बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के कुल 6 मैच खेले गए, जिसमें टीम इंडिया को महज 1 जीत नसीब हुई है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए वनडे सीरीज (ODI Series) में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज (Test Series) भी 2-1 से जीती थी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शतक लगाने से चूक गए थे. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से शतक ना आने पर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA 3rd Test: सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

पिछले दो साल से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाने की वजह से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं. इस बीच कोहली के साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने उनका समर्थन किया है. शमी ने कहा कि विराट कोहली लगातार अर्धशतक लगा रहे हैं. शमी ने कहा कि विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकल रहे हैं और इसलिए उनके फॉर्म के बारे में शिकायत करना सही नहीं हैं. कोहली मैदान पर ऊर्जा लाते है, जिससे अन्य गेंदबाजों का मनोबल बढ़ता है.

शमी ने कहा कि जब तक टीम को 50 और 60 रनों से मदद मिल रही है, यह स्कोर भी काफी मायने रखता है. कोहली गेंदबाजों के कप्तान रहे हैं और हमें हमेशा खुलकर खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी है. वह हमेशा हमारा नजरिया पूछते रहते थे.

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उनके इस फैसले से सभी हैरान हो गए थे. हालांकि वह बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह कुछ मौकों पर अर्धशतक जमाने में सफल रहे लेकिन शतक का सूखा अब भी बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के कुल 6 मैच खेले गए, जिसमें टीम इंडिया को महज 1 जीत नसीब हुई है.

टीम इंडिया का अगला सीरीज वेस्टइंडीज के साथ 6 फरवरी से शुरू होगा. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेलेगी. वनडे के बाद टी20 सीरीज 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों में खेली जाएगी.

Share Now

\