AUS Playing XI For 3rd Test vs IND: टीम इंडिया की आएगी शामत! गाबा टेस्ट में इस धाकड़ गेंदबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में होगी वापसी, यहां देखें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए कंगारुओं का प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जो साइड स्ट्रेन के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे, अब फिट होकर टीम में लौट आए हैं. जो स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर( शनिवार) से ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (The Gabba) में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जो साइड स्ट्रेन के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे, अब फिट होकर टीम में लौट आए हैं. जो स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे. स्कॉट बोलैंड ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए स्वाभाविक चयन साबित हुए. वहीं, बोलैंड ने राष्ट्रीय टीम के लिए हर बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, फिर भी इस बार टीम से बाहर होना पड़ रहा हैं. यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में क्या टीम इंडिया तोड़ेगी ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड? जानें ब्रिस्बेन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

पैट कमिंस ने बोलैंड के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, यह मुश्किल फैसला था. उन्होंने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया था. दुर्भाग्यवश, पिछले 18 महीनों में उन्होंने काफी समय बेंच पर बिताया है. जब भी वह खेले हैं, उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है. यह स्कॉटी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सीरीज में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर उन्हें इस सीरीज में आगे खेलने का मौका मिले."

गाबा के पिच क्यूरेटर ने तीसरे टेस्ट के लिए अतिरिक्त पेस और बाउंस का संकेत दिया था, जिसके बाद नाथन लायन को टीम से बाहर किए जाने की अटकलें तेज हो गई थीं. गाबा की पिच ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज विकेटों में से एक मानी जाती है, लेकिन भारत ने 2021 में इसी मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार क्यूरेटर ने बताया है कि क्रिसमस से पहले खेले जाने वाले मैचों की पिचों में जनवरी की तुलना में ज्यादा जीवन रहती है.

इन खुलासों के बाद उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा. हालांकि, नाथन लायन ने अपनी जगह बरकरार रखी है. मिचेल मार्श के गेंदबाजी के लिए फिट होने के कारण यह फैसला संभव हुआ. गाबा में खेले जाने वाले इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में बढ़त लेने पर हैं। वहीं, टीम इंडिया के सामने चुनौती होगी कि वह 2021 की जीत को दोहराए और कंगारुओं के गढ़ में फिर से इतिहास रच सके.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\