ENG Beat IND 1st Test 2024: इंग्लिश स्पिनरों से मात खा गया टीम इंडिया, लाख मशकत के वावजूद पहला टेस्ट 28 रन से हारा भारत

2012 से ही इंग्लैंड की टीम एशिया में कभी भी पहला मैच नहीं हारी है. यह पिछले 48 घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की सिर्फ़ चौथी हार है. सुबह इंग्लैंड ने कल के 6 विकेट पर 316 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाये और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Photo Credits: Twitter)

ENG Beat IND 1st Test 2024: भारत आखिरकार इंग्लैंड के स्पिनरों से मात खा गया और उसे पहले टेस्ट में इंग्लैंड से चौथे दिन रविवार को देर तक खिंचे अंतिम सत्र में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया. भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 202 रन पर सिमट गयी. भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा जबकि भारत के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफ़ी था. पहली पारी में बुरी तरह पिटने के बाद टॉम हार्टली ने दिल जीता और 62 रन पर सात विकेट के साथ एक यादग़ार डेब्यू किया. यह भी पढ़ें: टॉम हार्टले के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने 28 रनों से हराया; सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

2012 से ही इंग्लैंड की टीम एशिया में कभी भी पहला मैच नहीं हारी है. यह पिछले 48 घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की सिर्फ़ चौथी हार है. सुबह इंग्लैंड ने कल के 6 विकेट पर 316 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाये और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पॉप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाये और मात्र चार रन से दोहरे शतक से चूक गए. पॉप ने 278 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाये जबकि निचले क्रम में श्रीकर भारत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रन का योगदान दिया. मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. हार्टली ने कुल 7 भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया. सिराज बड़े शॉट के लिए क्रीज़ से आगे निकले और उनके स्टंप होने के साथ की भारत की जीत की अंतिम उम्मीद भी पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड अब सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Cold Wave Warning: उत्तर भारत में ठंड का तांडव, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में अगले 3 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट; जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; VIDEO

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\