Team India: इन भारतीय कप्तानों ने विरोधी टीम के छुड़ाए हैं पसीने, जीते लगातार इंटरनेशनल मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.

Rohit Sharma, Virat Kohli (Photo credit: Twitter @BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें.

टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था. New Fast Bowler For Second Test: हार के बाद टीम में बदलाव, इस घातक तेज गेंदबाज को मिली टीम में जगह

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.

बता दें कि इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 9 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की थी. वहीं, साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 12 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे. साल 2022-23 के बीच केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 इंटरनेशनल मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी.

साल 2017 में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 12 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की थी. साल 2019-22 के बीच रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 19 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की थीं.

वनडे सीरीज में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल

बता दें कि टीम इंडिया के लिए नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई. यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया. इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी सरज़मीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीती. हालांकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा.

इस सीरीज का बदला टीम इंडिया ने सितंबर में हुई वनडे सीरीज में कंगारुओं को हराकर लिया. टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले हुई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. इस बीच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया.

Share Now

\