India National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर आ रहीं हैं. यह सीरीज ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगस्त महीने में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज खेलना था. लेकिन अब वह लगभग रद्द होते नजर आ रहा हैं. वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा किसी भी बल्लेबाज के करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. हालांकि, जब कोई बल्लेबाज इसे तेजी से हासिल करता है तो वह खुद को महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर लेता है. टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने इस मुकाम तक बेहद कम पारियों में पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ऐसे में चलिए उन भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे किए हैं. यह भी पढ़ें: Ireland Women vs Pakistan Women, 1st T20I Match 2025 Live Toss And Scorecard: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा 10 हजार रन
विराट कोहली: इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले पायदान पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने साल 2018 में अपने 213वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया था. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. विराट कोहली ने अपना पहला वनडे मैच साल 2008 में खेला था. विराट कोहली को 10 हजार रन पूरे करने में 10 साल और 67 दिन लगे थे. उस मैच में विराट कोहली ने 129 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 157 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
रोहित शर्मा: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने साल 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 10,000 वनडे रन पूरे किए थे. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रोहित शर्मा को 248 मैचों की 241 पारियां खेलनी पड़ीं थीं. रोहित शर्मा ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में खेला था. रोहित शर्मा को 10,000 रन पूरे करने में 16 साल और 81 दिन का समय लगा था. उस मैच में रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली थी.
सचिन तेंदुलकर: इस मामले में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2001 में 10,000 रन पूरे किए थे. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 11 साल और 103 दिन का समय लिया था. सचिन तेंदुलकर ने 266 वनडे मैचों की 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. सचिन तेंदुलकर ने उस मुकाबले में 125 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बनाए थे. उस मुकाबले में टीम इंडिया को 118 रन से जीत मिली थी.
सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. सौरव गांगुली ने अपना पहला मुकाबला साल 1992 में खेला था. सौरव गांगुली ने 13 साल 204 दिन की बाद साल 2005 में 10,000 रन पूरे किए थे. सौरव गांगुली को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 272 मैचों की 263 पारियां लगी थी. सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. उस मैच में सौरव गांगुली ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए थे. हालांकि, टीम इंडिया वह मुकाबला 4 विकेट से हार गई थी.













QuickLY