Team India: दिल्ली में PM मोदी से मिलने टीम इंडिया पहुंची प्रधानमंत्री आवास, मुलाक़ात के बाद दोपहर बाद मुंबई के लिए होगी रवाना

टी20 विश्व कप जीत कर भारत लौटी भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर पहुंच गई है. टीम गुरुवार तड़के ही बारबाडोस से लौटी है. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया है.

(Photo Credits ANI)

Team India: टी20 विश्व कप जीत कर भारत लौटी भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर पहुंच गई है. टीम गुरुवार तड़के ही बारबाडोस से लौटी है. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री ने पिछले शनिवार को फाइनल के बाद फोन पर भारतीय टीम को विश्व कप के लिए बधाई दी थी.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक 1 किलोमीटर की विजय परेड की व्यवस्था की है, ताकि प्रशंसक विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नज़दीकी झलक देख सकें. इसके बाद, विजेता टीम को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा. भारतीय टीम गुरुवार तड़के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. यह भी पढ़े: Team India Dance Video: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वतन लौटी टीम इंडिया, दिल्ली के ITC मौर्या होटल में ढोल पर थिरकते नजर आए खिलाड़ी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता। लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई.

बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की। बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के सहयोगी कर्मचारी, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और यात्रा करने वाले 22 मीडियाकर्मी भी थे.

नई दिल्ली में उतरने के बाद, टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम आईटीसी मौर्य होटल पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

 

Share Now

\

Categories

\