Team India ICC Cricket World Cup 2019: जैक्स कालिस ने कहा- कार्तिक को न चुनकर बेवकूफी करेगा भारत

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कालिस का मानना है कि आगामी विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह ना देना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी.

क्रिकेट IANS|
Team India ICC Cricket World Cup 2019: जैक्स कालिस ने कहा- कार्तिक को न चुनकर बेवकूफी करेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कालिस (Photo: IANS)

Indian Squad for ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कालिस (Jacques Kallis) का मानना है कि आगामी विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भारतीय टीम में जगह ना देना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी. भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता सोमवार को मुंबई में बैठक करेंगे. कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता की ही कप्तानी कर रहे हैं. आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कालिस ने कहा, "मैं कार्तिक को अनुभव के लिए चुनुंगा, विश्व कप में आपको अनुभव चाहूंगा. वह जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और वह अच्छी रेट से बल्लेबा�4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%A8+%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%B0+%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%AB%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

क्रिकेट IANS|
Team India ICC Cricket World Cup 2019: जैक्स कालिस ने कहा- कार्तिक को न चुनकर बेवकूफी करेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कालिस (Photo: IANS)

Indian Squad for ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कालिस (Jacques Kallis) का मानना है कि आगामी विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भारतीय टीम में जगह ना देना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी. भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता सोमवार को मुंबई में बैठक करेंगे. कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता की ही कप्तानी कर रहे हैं. आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कालिस ने कहा, "मैं कार्तिक को अनुभव के लिए चुनुंगा, विश्व कप में आपको अनुभव चाहूंगा. वह जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और वह अच्छी रेट से बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. वह अधिक डॉट बॉल नहीं खेलते और उन्हें टीम में न चुनना भारत की बड़ी बेवकूफी होगी."

कालिस ने आईपीएल के 12वें संस्करण में दमदार बल्लेबाजी कर रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल की भी प्रशंसा की और कहा कि वह हर परिस्थिति में बल्लेबाजी करने की कला सीख गए जिसने उन्हें इस साल और भी खतरनाक बना दिया है. कालिस ने कहा, "रसेल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंन पिछले साल लगातार सुधार किया है. उन्होंने अपने खेल के बारे में बहुत कुछ सीखा और अब वह विभिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल सकते हैं. वह अच्छा करना चाहते हैं, उनके अंदर बेहतर प्रदर्शन करने की भूख है और एक कोच के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. अन्य खिलाड़ी भी उनके जैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं."

यह भी पढ़े: विश्व कप के टीम इंडिया का ऐलान आज, इन दो खिलाड़ियों पर होगी माथापच्ची

कालिस ने कहा, "दो युगों की तुलना करना मुश्किल है. जाहिर तौर पर विव अपने समय में अन्य खिलाड़ियों से बहुत आगे थे, लेकिन शायद वे आंद्रे रसेल जितने अच्छे नहीं थे. लेकिन जैसा कि मैंने कहा दो युगों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि परिस्थितियां बदल जाती हैं, कोचिंग के तरीके बदल जाते हैं."

उन्होंने कहा, "हालांकि, गेंद को हिट करने के मामले में मैंने जितने खिलाड़ियों को देखा है उसमें रसेल बेस्ट है. वह ताकत से साथ गेंद को मारते हैं और उनके पास तकनीक भी है जिसपर उन्होंने बहुत मेहनत की है. अपने दिन पर रसेल को गेंदबाजी करना मुश्किल है, आप कोई भी हो वह आपको मार सकते हैं."

चेन्नई की पिच की स्थिति को लेकर बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि पिछले कुछ मैचों पर वहां गेंदबाजों को बहुत मदद मिली. कालिस ने कहा कि खेल में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

कालिस ने कहा, "क्या 220 और 240 का स्कोर क्रिकेट की मदद करेगा? मैं ऐसा नहीं मानता। 160-170 के स्कोर वाला मैच भी अच्छा होता है. आपको गेंदबाजों को भी मौका देना होगा क्योंकि यह गेंद और बल्ले के बीच की प्रतियोगिता ना कि बल्ले या गेंद की। मैं नहीं समझता कि 230 या 240 का स्कोर क्रिकेट की अधिक मदद करेगा।"

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change