ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, लगाए है सबसे ज्यादा छक्के

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ युवराज सिंह का बल्ला भी टी20 वर्ल्ड कप में खूब गरजा है. उन्होंने टी20 विश्व कप में 33 छक्के लगाए हैं. युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के भी जड़े थे. इस वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड हैं.

क्रिस गेल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों आज से शुरू हो गया हैं. आज दो मुकाबले हैं. ये मुकाबले 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण हैं. IPL 2021: आईपीएल पोस्ट में इमरान ताहिर और फॉफ डू प्लेसिस की अनदेखी करने पर डेल स्टेन ने की सीएसए की आलोचना

टी20 वर्ल्ड कप में सभी बल्लेबाज और गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस छोटे फॉरमेट में बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाना पड़ता हैं. टी20 में बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाते हैं, जिसमें चौके और छक्कों की बारिश होती हैं.

बता दें कि टी20 देखने का असली मजा तभी आता है जब मैदान में बल्लेबाज लम्बें-लम्बे छक्के मरता है. सितंबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला हैं. ऐसे सबकी निगाहें वर्ल्ड कप पर हैं. टी20 विश्व कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था.

इन बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के

युवराज सिंह

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ युवराज सिंह का बल्ला भी टी20 वर्ल्ड कप में खूब गरजा है. उन्होंने टी20 विश्व कप में 33 छक्के लगाए हैं. युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के भी जड़े थे. इस वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड हैं.

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप में 31 छक्के लगाए हैं. वह आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में खेलते दिखे थे.

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 30 छक्के लगाए हैं. साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम दर्ज हैं.

क्रिस गेल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे विश्व कप की तर्ज पर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने लगाए हैं. उनके नाम 60 छक्के हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दांबुला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Key Players To Watch Out: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\