T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें

स्टार्क ने 2012 में अपना पहला टी 20 विश्वकप खेला था. वह 2016 में चोट के कारण टी 20 विश्वकप में नहीं खेल सके थे. स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज और बांग्लादेश दौरा फाइनल होने पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलकर टी20 विश्वकप के लिए अपनी लय हासिल करना चाहेंगे.

मिशेल स्टार्क (Photo Credits: Getty Images)

सेंट लुसिया: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) को देखते हुए आने वाली दो सीरीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. स्टार्क ने क्रिकइंफो से कहा, "टीम के लिए टी 20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए यह अच्छा अवसर है. मुझे नहीं लगता कि मैंने पिछले चार वर्षों में एक साथ 10 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि, कुछ हफ्तों के अंतराल में व्यक्तिगत रूप से टी 20 क्रिकेट की लय प्राप्त करना अच्छा होगा." T20 World Cup: इस दिग्गज बल्लेबाज का दवा, टी20 वर्ल्ड कप में कट सकता है शिखर धवन का पत्ता

स्टार्क ने 2012 में अपना पहला टी 20 विश्वकप खेला था. वह 2016 में चोट के कारण टी 20 विश्वकप में नहीं खेल सके थे. स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज और बांग्लादेश दौरा फाइनल होने पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलकर टी20 विश्वकप के लिए अपनी लय हासिल करना चाहेंगे.

स्टार्क ने कहा, "विंडीज दौरे के लिए सफेद गेंद से खेलने पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं सभी प्रारूपों में अपनी तैयारियों पर ज्यादा परिवर्तन नहीं करता."

उन्होंने कहा, "एक प्रारूप से दूसरे में जाना मजेदार है. हमारे पास टीम में कई मल्टी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और हम सभी ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. टेस्ट क्रिकेट भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है."

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\