T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले में शून्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 116 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 102 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में डेब्यूटेंट अभिषेक शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पारी में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले में शून्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट
अभिषेक शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs ZIM: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया हैं. जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. IND vs ZIM: पहले टी20 मैच में भारत को हराने के बाद सिकंदर रजा का बयान, कहा- सीरीज अभी बाकी...

पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 116 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 102 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में डेब्यूटेंट अभिषेक शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पारी में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

अभिषेक शर्मा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आखिरकार टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिल ही गया. अभिषेक शर्मा कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए. हालांकि, अभिषेक शर्मा अपनी पहली पारी में सिर्फ 4 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर आउट हुए. अभिषेक शर्मा पारी के पहले ही ओवर में ब्रायन बेनेट की गेंद पर वेलिंगटन मसाकाद्जा को कैच थमा बैठे.

पृथ्वी शॉ: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इस मैच में पारी की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. पृथ्वी शॉ को दुष्मंथा चमीरा ने विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच आउट कराया था. उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 164 का स्कोर बनाया था. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 126 रन पर ही सिमट गई थी.

केएल राहुल: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. हरारे में खेले गए अपने पहले मुकाबले में केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इस मुकाबले में केएल राहुल को डोनाल्ड ट्रिपानो ने बोल्ड कर दिया था. केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पारी में शून्य पर आउट होने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. उस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के लिए मिले 171 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी.

एमएस धोनी: टीम इंडिया ने दिसंबर 2006 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. जोहानसबर्ग में खेले गए उस ऐतिहासिक मैच में एमएस धोनी सिर्फ 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. एमएस धोनी को चार्ल लैंगवेल्ट ने बोल्ड कर दिया था. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेलते हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज राजस्थान और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 30 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Gujarat Beat Mumbai, IPL 2025 9th Match Scorecard: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल; यहां देखें GT बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड

DC vs SRH, IPL 2025 10th Match Winner Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GT vs MI, IPL 2025 9th Match Scorecard: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 197 रनों का टारगेट, साई सुदर्शन ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\