T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा चौके; इस लिस्ट में ये दो भारतीय धुरंधर भी शामिल
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

T20 International Cricke: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया हैं. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने 4 मैचों में 7 प्वॉइंट्स हासिल कर ग्रुप-ए में टॉप पर बनी हुई हैं. वहीं, दूसरे पायदान पर अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) की टीम मौजूद हैं. ICC T20 World Cup 2024: एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी टीम इंडिया! 17 साल बाद बना दोबारा ये संयोग

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में भारतीय टीम के 2 बल्लेबाजों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं.

इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

बाबर आजम: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने 438 चौके लगाए हैं. बाबर आजम के नाम 72 छक्के भी हैं. बाबर आजम अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4113 रन बना चुके हैं, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा है.

पॉल स्टरर्लिंग: इस लिस्ट में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टरर्लिंग दूसरे पायदान पर हैं. आयरलैंड के पॉल स्टरर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 418 चौके लगाए हैं. पॉल स्टरर्लिंग के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 128 सिक्स भी हैं. पॉल स्टरर्लिंग अब तक 3600 रन बना चुके हैं.

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा अब तक 364 चौके लगाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 194 सिक्स जड़ें हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4039 रन आए हैं.

विराट कोहली: टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 362 चौके लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 117 छक्के भी हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 4042 रन हैं.

डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वार्नर अब त​क 328 चौके लगाए हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर 118 सिक्स भी लगा चुके हैं. अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वार्नर ने 3195 रन बनाए हैं.