47 वर्षीय भारतीय स्पिनर ने दो ओवर में आधी टीम को किया आउट, मोर्गन-पोलार्ड और एलेन को आउट कर ली हैट्रिक

भारत के आईपीएल स्टार और घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले 47 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी प्रवीण तांबे यूएई में जारी T10 लीग में अपना खुब जलवा बिखेर रहे हैं.

47 वर्षीय भारतीय स्पिनर ने दो ओवर में आधी टीम को किया आउट, मोर्गन-पोलार्ड और एलेन को आउट कर ली हैट्रिक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

भारत के आईपीएल (IPL) स्टार और घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले 47 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी प्रवीण तांबे यूएई में जारी T10 लीग में अपना खुब जलवा बिखेर रहे हैं. जी हां इस दिग्गज आईपीएल स्टार खिलाड़ी ने यूएई में जारी T10 लीग के चौथे मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर विपक्षीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इसी के साथ उन्होंने इस मैच में डाले अपने दो ओवरों में 15 रन देकर कुल 5 विकेट झटके.

इस आईपीएल स्टार खिलाड़ी ने सिंधीस के तरफ से खेलते हुए केरला नाइट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. प्रवीण तांबे ने अपने पहले ओवर में ही चार विकेट लिए जिसमें क्रिस गेल, इयोन मोर्गन, केरोन पोलार्ड और फेबियन एलेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके बाद अगला ओवर डालने आए तांबे ने पांचवे विकेट के रूप में श्रीलंका के उपुल थरंगा को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: इस वजह से रोहित शर्मा की तरह धुआंधार पारी नहीं खेल सके धवन और पंत 

इस मैच में केरला नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए. जिसमें केरला नाइट्स के लिए टीम के आलराउंडर वेन पर्नेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 59 रन बनाए. जवाब में उतरी सिंधीस टीम ने कप्तान शेन वॉट्सन 24 गेंदों पर नाबाद 50 रन और एनटन डेविच 20 गेंदों पर 49 रन के मदद से 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ली.


संबंधित खबरें

Cricket at Los Angeles 2028 Olympics: क्रिकेट और ओलंपिक का अनोखा संगम; जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दोनों में बनाया खास मुकाम!

Team India Squad For 4th and 5th Test 2024-25: मुंबई के ऑलराउंडर कोटियन को मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में किया गया शामिल, यहां देखें पूरी स्क्वाड

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का रखते हैं माद्दा, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Mini Battle: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला दूसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

\