47 वर्षीय भारतीय स्पिनर ने दो ओवर में आधी टीम को किया आउट, मोर्गन-पोलार्ड और एलेन को आउट कर ली हैट्रिक

भारत के आईपीएल स्टार और घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले 47 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी प्रवीण तांबे यूएई में जारी T10 लीग में अपना खुब जलवा बिखेर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

भारत के आईपीएल (IPL) स्टार और घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले 47 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी प्रवीण तांबे यूएई में जारी T10 लीग में अपना खुब जलवा बिखेर रहे हैं. जी हां इस दिग्गज आईपीएल स्टार खिलाड़ी ने यूएई में जारी T10 लीग के चौथे मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर विपक्षीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इसी के साथ उन्होंने इस मैच में डाले अपने दो ओवरों में 15 रन देकर कुल 5 विकेट झटके.

इस आईपीएल स्टार खिलाड़ी ने सिंधीस के तरफ से खेलते हुए केरला नाइट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. प्रवीण तांबे ने अपने पहले ओवर में ही चार विकेट लिए जिसमें क्रिस गेल, इयोन मोर्गन, केरोन पोलार्ड और फेबियन एलेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके बाद अगला ओवर डालने आए तांबे ने पांचवे विकेट के रूप में श्रीलंका के उपुल थरंगा को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: इस वजह से रोहित शर्मा की तरह धुआंधार पारी नहीं खेल सके धवन और पंत 

इस मैच में केरला नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए. जिसमें केरला नाइट्स के लिए टीम के आलराउंडर वेन पर्नेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 59 रन बनाए. जवाब में उतरी सिंधीस टीम ने कप्तान शेन वॉट्सन 24 गेंदों पर नाबाद 50 रन और एनटन डेविच 20 गेंदों पर 49 रन के मदद से 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ली.

Share Now

\