Sydney Thunder Women vs Hobart Hurricanes Women 7th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का सातवां मैच आज यानी 31 अक्टूबर को सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेन्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा. सिडनी थंडर महिला टीम को अपने पहले होबार्ट हरिकेन्स महिला के खिलाफ 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में एक बार दूसरे मुकाबले में सिडनी थंडर का मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स से है. इस मैच को जीतकर सिडनी थंडर की नजरे 2 अंक हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, होबार्ट हरिकेन्स महिला टीम की कोशिश फिर एक बार सिडनी थंडर को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: BAN vs SA 2nd Test 2024 Day 3 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेन्स महिला की टीम अब तक कुल 19 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी थंडर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सिडनी थंडर महिला ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि होबार्ट हरिकेन्स महिला को 7 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना साफ होता है की सिडनी थंडर महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेन्स महिला के बीच सातवां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेन्स महिला के बीच सातवां मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 1:45 बजे सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेन्स महिला के बीच सातवां मुकाबला कहां देखें?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेन्स महिला के बीच सातवें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
होबार्ट हरिकेंस महिला टीम: लिजेल ली (विकेट कीपर), डेनिएल व्याट-हॉज, निकोला कैरी, एलीस विलानी (कप्तान), हीथर ग्राहम, क्लो ट्रायोन, तबाथा सैविल, कैथरीन ब्राइस, मौली स्ट्रानो, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, ज़ो कुक, रूथ जॉनसन
सिडनी थंडर महिला टीम: चमारी अथापथु, जॉर्जिया वोल, फोबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेट कीपर), अनिका लीरॉयड, सैमी-जो जॉनसन, एला ब्रिस्को, हन्ना डार्लिंगटन, शबनीम इस्माइल, सामंथा बेट्स, पेरिस बोडलर, क्लेयर मूर, हीथर नाइट













QuickLY