ICC द्वारा जारी नए टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़ स्टीव स्मिथ ने हासिल किया पहला स्थान

आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. जी हां आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कोहली को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है.

स्टीव स्मिथ (Photo Credits: Getty Images)

आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका लगा है. जी हां आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कोहली को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं विराट कोहली अब दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. बता दें कि स्टीव स्मिथ का टेस्ट में जहां 904 अंक है, वहीं विराट कोहली का 903 अंक है.

ज्ञात हो कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ दिसंबर 2015 से अगस्त 2018 तक लगाातर नंबर 1 पोजिशन पर बरकार थे, लेकिन मार्च 2018 में उन्हें साउथ अफ्रीका में एक टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग में दोषी पाया गया था. जिसके वजह से उन्हें अपने टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा था. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की सराहना में कही बड़ी बात, बताया विश्व क्रिकेट का सबसे मुकम्मल गेंदबाज

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने वर्तमान में इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज 2019 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. स्मिथ ने एशेज के पहले टेस्ट में जहां 144 और 142 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं दूसरे टेस्ट में घायल होने से पहले उन्होंने 92 रनों की साहसिक पारी खेली थी.

Share Now

\