रेप के आरोप की वजह से इस बड़े क्रिकेटर को किया गया सस्पेंड
गुनाथिलका को अपने दोस्त के साथ देखे जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उसे फौरन संस्पेंड कर दिया था
श्रीलंका टेस्ट टीम के सदस्य दानुष्का गुनाथिलका को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है. गुणाथिलका के मित्र पर नॉर्वे की एक महिला द्वारा होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाया गया है. इसके बाद गुणाथिलका को टीम से निलंबित कर दिया गया है. रविवार को गुनाथिलका और उसका एक दोस्त दो महिलाओं को होटल लेकर आए. इसी होटल में श्रीलंकाई टीम ठहरी थी. बाद में एक महिला ने दूसरे व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया जो श्रीलंकाई मूल का ब्रिटिश पासपोर्टधारी है. गुणतिलका के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
गुनाथिलका को अपने दोस्त के साथ देखे जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उसे फौरन संस्पेंड कर दिया था. बोर्ड ने दानुष्का गुनाथिलका की मैच फीस भी रोक दी थी. इस बीच ऐसा भी बताया जा रहा है कि पुलिस गुणतिलका से इस मामले की पूछताछ भी कर सकती है.
बता दें कि गुणतिलका श्रीलंका की ओर से चार टेस्ट, 33 वनडे और 15 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 141, वनडे में 957 और टी20 इंटरनेशनल में 310 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गुणतिलका का सर्वोच्च स्कोर 116 रन है.