Sri Lanka vs West Indies 2nd T20 2024 Key Players To Watch: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 15 अक्टूबर(रविवार) को भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया.

श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 2nd T20 2024 Key Players To Watch: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 15 अक्टूबर(रविवार) को भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जवाब में मेहमान टीम ने 5 विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की नजरें दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगा. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: ENG W vs WI W Dream11 Team Prediction: आज इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, वेस्टइंडीज ने भी 8 मैच अपने नाम किए हैं. ऐसे में दोनों टीमें दूसरे टी20 को जीतना चाहेंगी और हेड टू हेड रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगी. इसके अलावा एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

कुसल मेंडिस: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. कुसल मेंडिस ने अभी तक अपने करियर में 70 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान कुसल मेंडिस के बल्ले से 1727 रन निकले हैं. इसके अलावा पहले टी20 में मेंडिस ने 16 गेंदों में 19 रन बनाए थे. लेकिन आज के मुकाबले में भी कुसल मेंडिस कोहराम मचा सकते हैं.

पथुम निसांका: पथुम निसांका श्रीलंका के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज है. टी20 फॉर्मेट में पथुम निसांका 54 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान पथुम निसांका ने 28 के औसत से 1418 रन बनाए हैं. लेकिन पहले टी20 में निसांका ने 10 गेंदों में 11 रन बनाए. हालांकि दूसरे टी20 में पथुम निसांका एक बड़ी खेल सकतें हैं.

वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका के घातक आलराउंडर वानिंदु हसरंगा दूसरे टी20 में गेंद और बल्ले से दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर सकतें हैं. वानिंदु हसरंगा ने पहले टी20 में बल्ले से 1 रन और गेदंबाजी में 1 विकेट चटकाए थे.

कमिंडू मेंडिस: कामिंदु मेंडिस के ऊपर फिर एक बार सभी निगाहें होंगी। कामिंदु मेंडिस ने पहले टी20 में 40 गेंदों में 51 रन और 1 विकेट भी चटकाए थे. ऐसे में कामिंदु मेंडिस दूसरे टी20 में भी एक बड़ी खेल सकतें हैं.

शाई होप: वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज शाई होप बेहतरीन फॉर्म में है. सीपीएल टूर्नामेंट में शाई होप काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आज के मुकाबले में भी शाई होप शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

अल्जारी जोसेफ: अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज टीम के अनुभवी गेंदबाज है. 29 टी20 मुकाबले में अल्जारी जोसेफ 48 विकेट ले चुके हैं. सीपीएल में भी अल्जारी जोसेफ ने लगभग हर मैच में विकेट लिया है. आज के मुकाबले में भी अल्जारी जोसेफ विरोधी टीम के पसीनें छुड़ा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चामिंडु विक्रमसिंघे, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ

Share Now

संबंधित खबरें

Kusal Mendis New Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर कुशल मेंडिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में दर्ज किया अपना नाम

Sri Lanka Beat Australia, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेललेज ने मचाया कोहराम; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का पूरा हाइलाइट्स

Sri Lanka Beat Australia, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेललेज ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

SL vs AUS 2nd ODI 2025 Scorecard: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 रनों का लक्ष्य, कुसल मेंडिस ने जड़ा शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\