Sri Lanka vs New Zealand ODI Stats: वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. ऐसे में अब वनडे सीरीज पर सभी की निगाहें हैं.
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team ODI Stats: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. ऐसे में अब वनडे सीरीज पर सभी की निगाहें हैं. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत को अपने घर पर वनडे सीरीज में हराया था. ऐसे में न्यूजीलैंड को भी एक कड़ी चुनौती दे सकती है. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI 2024 Live Streaming: पहले वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका के कंधों पर होगी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है. जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर के हाथों में होगी. कीवी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे और ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम वनडे में कुल अब तक 102 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 102 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 41 मैचों में जीत नसीब हुई है. आखिरी बार नवंबर में बेंगलुरु में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 लीग मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. जहां कीवी टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है. इसलिए कीवी टीम के लिए श्रीलंका को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बनाए हैं. कुमार संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 मैचों की 45 पारियों में 40.20 औसत के साथ 1568 रन बनाए हैं. इस दौरान कुमार संगकारा ने 12 अर्धशतक और 2 शतक जड़ा है और 113* रन बेस्ट स्कोर है.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 1568
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 1519
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 1326
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) - 1308
मार्वन सैमसन अटापट्टू (श्रीलंका) - 908
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट गेंदबाज
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं. मुथैया मुरलीधरन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 मैचों की 40 पारियों में 17.94 की औसत और 3.55 की इकॉनमी के साथ 74 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के चामिंडा वास हैं. चामिंडा वास ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 मैचों की 34 पारियों में 22.22 की औसत और 3.84 की इकॉनमी के साथ 49 विकेट झटके हैं. वहीं न्यूजीलैंड के काइल डेविड मिल्स इस लिस्ट में 32 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 74
चामिंडा वास (श्रीलंका) - 49
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 38
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 36
काइल डेविड मिल्स (न्यूजीलैंड) - 32