SL vs IND: साल 2017 के बाद से श्रीलंका के 10वें कप्तान बनें Dasun Shanaka, देश के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने ऐसे ली चुटकी

श्रीलंका बनाम भारत क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले वनडे और T20I सीरीज के लिए आज नए तारीखों का ऐलान हुआ. नए डेट के अनुसार वनडे सीरीज की शुरुआत अब 13 जुलाई के बजाय 18 जुलाई से होगी, वहीं T20I सीरीज का पहला मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा.

दासुन शनाका (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 10 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारत (Sri Lanka Vs India) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले वनडे और T20I सीरीज के लिए आज नए तारीखों का ऐलान हुआ. नए डेट के अनुसार वनडे सीरीज की शुरुआत अब 13 जुलाई के बजाय 18 जुलाई से होगी, वहीं T20I सीरीज का पहला मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले विपक्षी टीम ने वनडे श्रृंखला के लिए एक बार फिर से अपने कप्तान में बदलाव किया है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दासुन शनाका (Dasun Shanaka) करेंगे.

शनाका श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में साल 2017 के बाद से 10वें कप्तान बनें हैं. इससे ये साफ समझ आ रहा है कि पड़ोसी देश के क्रिकेट सिस्‍टम में पिछले कुछ समय से काफी अस्थिरता आई है. वहीं विपक्षी टीम के एक बार फिर कप्तान बदलने पर देश के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने चुटकी लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यार इतने तो लड़के डीपी नहीं बदलते, जीतने श्रीलंका ने कप्‍तान बदले हैं.'

यह भी पढ़ें- SL vs IND: कोच ग्रांट फ्लावर के बाद श्रीलंका टीम के डाटा विश्लेषक GT Niroshan भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव

बात करें दासुन शनाका के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अबतक छ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 14.0 की एवरेज से 140 रन बनाए हैं. टेस्ट के अलावा वनडे में उन्होंने 28 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 26.6 की एवरेज से 611 और 43 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 42 पारियों में 16.1 की एवरेज से 548 रन बनाए हैं.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की आठ पारियों में 13, वनडे की 13 पारियों में 10 और T20I क्रिकेट की 17 पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं. T20I क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Share Now

\