SL vs IND: शिखर धवन के पास श्रीलंका दौरे पर खास कारनामा करने का मौका, 23 रन बनाते ही दिग्गजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

श्रीलंका दौरे पर गई युवा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे देश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास खास कारनामा करने का मौका है. दरअसल धवन श्रीलंका दौरे पर 23 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 6000 रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. धवन के नाम फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में 5977 रन दर्ज है.

SL vs IND: शिखर धवन के पास श्रीलंका दौरे पर खास कारनामा करने का मौका, 23 रन बनाते ही दिग्गजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
शिखर धवन (Photo Credits: Instagram/shikhardofficial)

कोलंबो, 4 जुलाई: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर गई युवा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे देश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास खास कारनामा करने का मौका है. दरअसल धवन श्रीलंका दौरे पर 23 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 6000 रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. धवन के नाम फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में 5977 रन दर्ज है. धवन के अलावा देश के लिए 6000 से अधिक रन सचिन तेंदुलकर (18426), मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली (12169), सौरव गांगुली (11221), राहुल द्रविड़ (10768), महेंद्र सिंह धोनी (10599), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), रोहित शर्मा (9205), युवराज सिंह (8609) और वीरेंद्र सहवाग (7995) ने बनाए हैं.

बात करें शिखर धवन के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 58 पारियों में 40.6 की एवरेज से 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. धवन का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 190 रन है.

यह भी पढ़ें- SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर अगर ये 2 स्टार खिलाड़ी चमके, तो टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी जगह

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 142 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलते हुए 139 पारियों में 45.3 की एवरेज से 5977 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है.

वहीं बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में देश के लिए 65 मैच खेलते हुए 63 पारियों में 27.9 की एवरेज से 1673 रन बनाए हैं. धवन के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 11 अर्धशतक दर्ज है.

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के साथ भारतीय टीम को क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला खेलनी है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. इस सीरीज का पहला, दूसरा एवं तीसरा मुकाबला क्रमश 13 जुलाई, 16 जुलाई और 18 जुलाई को राजधानी कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम में भारतीय समयानुसार 2.30 बजे से खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मेजबान टीम का यह बल्लेबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 जुलाई, दूसरा 23 जुलाई और तीसरा एवं आखिरी 25 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले जाएंगे.


संबंधित खबरें

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

IND vs ENG 3rd Test 2025 Day 5 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज़ में बनाई 2-1 की बढ़त, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

Kal Ka Mausam, 15 July 2025: यूपी, बिहार से गुजरात, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

IND vs ENG 3rd Test 2025 Day 5 Scorecard, Tea Break: टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रनों की दरकार, इंग्लैंड मात्र 1 विकेट दूर, रवींद्र जडेजा ने दी फैंस को उम्मीदें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\