पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना- सता रहा आतंकी हमले का डर

‘आतंकिस्तान’ पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. दरअसल अधिकतर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तानों एंजोलो मैथ्यू तथा तिषारा परेरा ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान के आगामी दौरे से हटने का फैसला किया है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

कोलंबो: ‘आतंकिस्तान’ पाकिस्तान (Pakistan) को एक और झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान के मैदान में वनडे और टी20 सीरीज खलने से अधिकतर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया है. सुरक्षा चिंताओं के कारण अब तक टीम के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से साफ़ मना कर दिया है. इसमें टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तानों एंजोलो मैथ्यू तथा तिषारा परेरा भी शामिल है. श्रीलंका को सितम्बर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शुरुआती टीम में शामिल खिलाड़ियों को 27 सितंबर से शुरू हो रही छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी गई और 10 खिलाड़ियों ने इससे हटने का फैसला किया है.

हाल ही में श्रीलंका के खेल मंत्री हेरिन फर्नाडो ने कहा था कि अधिकतर खिलाड़ियों के परिवारों ने सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. दरअसल साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें कई खिलाड़ियों को चोंटे आई थी. सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की बदौलत बड़ी मुश्किल से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बचाया गया था. इस घटना के बाद से पाकिस्तान में कई सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन बंद कर दिया गया था.

पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ होने वाली इस घरेलू सीरीज के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक दोनों टीमें लाहौर के गद्याफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद श्रीलंका भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान की मेजाबानी करेगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ vs SL, 3rd ODI 2025 Mini Battle: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी? इन दिग्गजों की लड़ाई पर रहेगी सबकी निगाहें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Winner Prediction: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Preview: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\