SRH vs RCB, IPL 2020 Eliminator: नॉकआउट मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलौर को 6 विकेट से हराया

अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलौर को छह विकेट से मात देते हुए क्वालीफायर मुकाबले में प्रवेश कर लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

SRH vs RCB, IPL 2020 Eliminator Match: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलौर को छह विकेट से मात देते हुए क्वालीफायर मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 44 गेंद में नाबाद 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. विलियमसन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के लगाए.

केन विलियमसन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 17 गेंद में तीन चौके की मदद से 17, विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने तीन गेंद में शून्य, मनीष पांडे ने 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 24, प्रीयम गर्ग ने 14 गेंद में सात और जेसन होल्डर ने 20 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- SRH vs RCB, IPL 2020 Eliminator: एबी डी विलियर्स की जुझारू पारी, बैंगलौर ने हैदराबाद को दिया 132 रन का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 28 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और श्रीवत्स गोस्वामी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिराज के अलावा टीम के लिए एडम जाम्पा और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. जाम्पा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में जहां 12 रन खर्च किए, वहीं चहल ने 24 रन दिए.

Share Now

\