SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: बैंगलौर के गेंदबाजों का करिश्मा, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 6 रनों से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के छठवें मुकाबले में बैंगलौर ने हैदराबाद को छह रन से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. बैंगलौर द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए आईपीएल 2021 के छठवें मुकाबले में बैंगलौर ने हैदराबाद को छह रन से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. बैंगलौर द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया.

डेविड वॉर्नर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने पारी की शुरुआत करते हुए नौ गेंद में एक, मनीष पांडे ने 39 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38, जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से 12, अब्दुल समद ने दो गेंद में शून्य, विजय शंकर ने पांच गेंद में तीन, जेसन होल्डर ने पांच गेंद में चार, राशिद खान ने नौ गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 17, भुवनेश्वर कुमार ने दो गेंद में नाबाद दो, शाहबाज नदीम ने एक गेंद में शून्य और टी. नटराजन बिना खाता खोले नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की घातक गेंदबाजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने बनाए 149 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने अपने दो ओवरों के स्पेल में महज सात रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. अहमद ने मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो और अब्दुल समद को अपना शिकार बनाया. अहमद के अलावा टीम के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा काइल जैमिसन ने एक विकेट चटकाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\