SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: हाईवोल्टेज मैच में कल हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता के साथ, इन स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स बीच रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पिछले साल एक तरफ जहां डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाया तो वहीं केकेआर की टीम ने टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर खत्म किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: PTI)

चेन्नई, 10 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) बीच रविवार को चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पिछले साल एक तरफ जहां डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाया तो वहीं केकेआर की टीम ने टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर खत्म किया था. इस बार मुकाबला कांटे का होगा और देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ेगा.  देश की खबरें | सनराइजर्स हैदराबाद में मिशेल मार्श की जगह लेंगे जैसन रॉय

एसआरएच की बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप ऑर्डर में उनके पास कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन का अनुभव बहुत काम आएगा. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे भी टीम के पास एक अच्छा विकल्प हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा से सभी को बड़ी उम्मीदें होंगी. युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में उनके पास भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसा किफायती गेंदबाजी टीम में मौजूद हैं. इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में उनके पास अफगानिस्तान की तिकड़ी है जिसमें पहला नाम राशिद खान, दूसरा मोहम्मद नबी और तीसरा मुजीब उर रहमान का है.

केकेआर की बात करें तो टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने पिछले साल कुछ अच्छी पारियां खेली थी. इसके अलावा तीसरे नंबर पर नीतीश राणा जो पिछले सीजन में बढ़िया बल्लेबाजी की थी. इनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और फिर निचले क्रम में आंद्रे रसल जैसे बड़े धाकड़ बल्लेबाज हैं जो किसी भी समय मैच का रूख मोड़ सकते हैं.

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो केकेआर ने इस साल हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया है.  इनके अलावा सुनील नारायण कुलदीप यादव और शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाज है.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

सनराइजर्स हैदराबाद:  डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान , भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, हरभजन सिंह, शिवम मावी, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा.

Share Now

\