SRH vs KKR 35th IPL Match 2020: सुपर ओवर मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त
अबू धाबी स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 35वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर मुकाबले में मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है.
SRH vs KKR 35th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 35वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर मुकाबले में मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. हैदराबाद की टीम सुपर ओवर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज दो रन ही बना सकी जिसे कोलकाता की टीम ने दो गेंद में प्राप्त कर लिया. कोलकाता के लिए सुपर ओवर में इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी की, वहीं हैदराबाद के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी की.
इससे पहले आज अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में कोलकाता द्वारा दिए गए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम भी निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 33 गेंद में नाबाद 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके लगाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: रास्थान रॉयल्स के खिलाफ Electronic Cigarette पीते नजर आए Aaron Finch
डेविड वॉर्नर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंद में सात चौके की मदद से 36, केन विलियम्सन ने 19 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 29, प्रियम गर्ग ने सात गेंद में चार, मनीष पांडे ने सात गेंद में छह, विजय शंकर ने 10 गेंद में सात, अब्दुल समद ने 15 गेंद में एक छक्का और दो चौके की मदद से 23 और राशिद खान ने दो गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.
कोलकाता के लिए कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 15 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. फग्र्यूसन के अलावा टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस और शिवम मावी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: KKR की टीम में Ali Khan का स्थान लेंगे Tim Seifert: रिपोर्ट
इससे पहले आज शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता की टीम हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 37 गेंद में 36 रन की सर्वाधिक पारी खेली. गिल ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके लगाए.
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने की. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए छह ओवर में 48 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राहुल त्रिपाठी टी नटराजन की गेंद पर बोल्ड हो गए. त्रिपाठी ने आज 16 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का की मदद से 23 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- DC vs CSK 34th IPL Match 2020: शारजाह में शिखर धवन का धमाका, दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया
इन खिलाड़ियों के अलावा कोलकाता की टीम के लिए नीतीश राणा ने 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 29, आंद्रे रसेल ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से नौ, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में दो छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 29 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 23 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 34 रन की पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. नटराजन के अलावा टीम के लिए राशिद खान, विजय शंकर और बासिल थम्पी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. विजय शंकर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 20 रन खर्च किए, वहीं राशिद खान ने अपने चार ओवरों के कोटे में 28 और बासिल थम्पी ने 46 रन लुटाए.