SRH vs GT, IPL 2024 66th Match Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit: IPL)

SRH vs GT, IPL 2024 66th Match Records and Approaching Milestones: हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 66वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) एक बार फिर टकराएंगी. ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी प्लेऑफ में जाने का मौका है, लेकिन उसके लिए जीत जरूरी होगी.

आईपीएल के 17वें सीजन के लीग स्टेज में अब गिनती के मैच बचे हैं और मोटे तौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीम भी साफ हो चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ का टिकट करीब-करीब तय माना जा रहा है. SRH vs GT, IPL 2024 66th Match: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी की टक्कर

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 12 मुकाबले खेलकर 7 मैच जीती हैं और 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं, गुजरात टाइटंस के 11 अंक हैं. आज गुजरात टाइटंस अपना आखिरी मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच इस आईपीएल में ये दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले, हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराया था.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 3 मैचों को अपने नाम किया है और 1 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता है. इस सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में दिग्गज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए थे. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई इकलौती भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 34 रन से जीत दर्ज की थी.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के घातक बल्लेबाज डेविड मिलर को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 76 रनों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्कराम को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 26 रन और चाहिए.

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 300 चौके तक पहुंचने के लिए चार और चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के युवा गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए एक और विकेट की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 66 रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की जरूरत है.