SRH vs GT, IPL 2024 66th Match: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया था. इससे टीम का हौसला बुलंद होगा. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने 13 मुकाबलों में से 5 मैच जीते हैं और टीम पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि, गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का खेल खराब कर सकती है.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit: IPL)

SRH vs GT, IPL 2024 66th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 66वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बस एक जीत दूर है. वहीं, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल 14 पॉइंट्स के साथ प्वाइंटस टेबल में चौथे स्थान पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के अभी भी दो मैच बाकी हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को एक और जीत की जरूरत है. SRH vs GT, IPL 2024 66th Match Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया था. इससे टीम का हौसला बुलंद होगा. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने 13 मुकाबलों में से 5 मैच जीते हैं और टीम पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि, गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का खेल खराब कर सकती है.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने अब तक 56 मैच खेले हैं. अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 34 मुकाबलों में जीत मिली है और 21 में उन्हें हार मिली है. 1 मैच पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सुपर ओवर में कब्जा जमाया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 मैच और चेज करते हुए 19 मैच जीते हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

अभिषेक शर्मा: सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टीम से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 पारियों में 35.25 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं. इस बीच अभिषेक शर्मा ने एक अर्धशतक भी लगाया है.

शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम से कप्तान शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 मैचों में 39.80 की औसत और 122.46 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.

Share Now

\