SRH vs CSK, IPL 2024 18th Match: स्पिनर्स के दम पर निकलेगा सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैच का परिणाम, कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला

आईपीएल 2024 के 18वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है. यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला जाना है और पिछले मैच में यहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. हालांकि चेन्नई के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से केवल पांच में हैदराबाद को जीत मिली है. चेन्नई ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है.

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: आईपीएल 2024 के 18वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है. यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला जाना है और पिछले मैच में यहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. हालांकि चेन्नई के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से केवल पांच में हैदराबाद को जीत मिली है. चेन्नई ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match Live Score Update: गुजरात टाइटंस की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हुए आउट

नई गेंद से बेअसर रहे हैं भुवनेश्वर:

हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है, लेकिन हैदराबाद में वह पावरप्ले में लगातार बेअसर साबित हुए हैं. 2016 और 2017 आईपीएल में भुवनेश्वर ने हैदराबाद में पावरप्ले में 14 मैचों में आठ विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी छह से कम और औसत 20 से कम का था. हालांकि 2018 से अब तक हैदराबाद में उन्हें 22 मैचों में केवल चार पावरप्ले विकेट मिले हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी सात से अधिक और औसत लगभग 77 का रहा है.

स्पिनर्स के ख़िलाफ़ किसकी आएगी आंधी?: आईपीएल 2022 से अब तक स्पिनर्स के ख़िलाफ़ पांच सबसे सफ़ल बल्लेबाज़ों में से तीन इस मैच में मैदान में दिखाई देंगे. हेनरिक क्लासेन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 2022 से आईपीएल में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 200 के स्ट्राइक-रेट से 344 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 114.6 का रहा है. अभिषेक शर्मा ने भी इस दौरान 166.6 के स्ट्राइक-रेट से 335 रन बनाए हैं. चेन्नई के शिवम दुबे ने 161.1 के स्ट्राइक-रेट और 55.5 की औसत से 332 रन बनाए हैं. जिस भी टीम के स्पिनर्स इन बेखौफ़ बल्लेबाज़ों को रोकने में क़ामयाब होंगे उसके जीतने के चांस अधिक होंगे.

क्या जाडेजा से पहले आएंगे धोनी?:दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलते हुए धोनी ने दिखाया था कि अभी भी उनके अंदर काफ़ी बल्लेबाज़ी बची हुई है. अक्सर धोनी को रवींद्र जडेजा के बाद भेजा जाता है, लेकिन जडेजा के प्रदर्शन को देखते हुए धोनी के बल्लेबाज़ी क्रम पर सवाल उठने लगे हैं. जडेजा ने आईपीएल 2022 से अब तक 25 पारियों में लगभग 24 की औसत और लगभग 134 के स्ट्राइक-रेट से 359 रन बनाए हैं. 2020 और 2021 में जडेजा ने 57.3 की औसत और लगभग 158 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे.

दुबे को कौन सा स्पिनर रोकेगा?: हैदराबाद के पास लेग स्पिनर, ऑफ़ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर सभी हैं. हालांकि इन सबके ख़िलाफ़ दुबे का प्रदर्शन अदभुत रहा है. आईपीएल 2022 से दुबे ने बाएं हाथ के स्पिनर के ख़िलाफ़ लगभग 185 के स्ट्राइक-रेट और 61 की औसत से रन बनाए हैं और केवल एक ही बार आउट हुए हैं. लेग स्पिनर्स के ख़िलाफ़ भी दुबे का स्ट्राइक-रेट लगभग 180 और औसत 53 की रही है, लेकिन इनके ख़िलाफ़ वह सर्वाधिक तीन बार आउट हुए हैं. ऑफ स्पिनर्स के ख़िलाफ़ दुबे का स्ट्राइक-रेट घटकर 142.1 का हो जाता है, लेकिन औसत 108 का रहा है. इनके ख़िलाफ़ भी वह केवल एक ही बार आउट हुए हैं.

Share Now

Tags

Abhishek Sharma Ahmedabad Aiden Markram Bhuvneshwar Kumar Chennai Super Kings CSK Delhi Capitals GT GT and PBKS GT vs PBKS Gujarat Titans Gujarat Titans and Punjab Kings Gujarat Titans vs Punjab Kings Heinrich Klaasen Hyderabad indian premier league Indian Premier League 2024 IPL IPL 2024 Jio Cinema Kolkata Knight Riders LIVE Streaming Lucknow Super Giants MS Dhoni Mumbai Indians Narendra Modi Stadium Pat Cummins PBKS Punjab Kings Rachin Ravindra Rajasthan Royals Rajiv Gandhi International stadium Rashid Khan Ravindra Jadeja Royal Challengers Bangalore Ruturaj Gaikwad Sam Curran Shikhar Dhawan Shubman Gill SRH SRH and CSK SRH vs CSK SunRisers Hyderabad Sunrisers Hyderabad and Chennai Super Kings Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2024 Tata IPL Tata IPL 2024 TRAVIS HEAD अभिषेक शर्मा अहमदाबाद आईपीएल आईपीएल 2024 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऋतुराज गायकवाड एडेन मार्कराम एमएस धोनी एसआरएच एसआरएच और सीएसके एसआरएच बनाम सीएसके कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटंस गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स जिओ सिनेमा जीटी जीटी और पीबीकेएस जीटी बनाम पीबीकेएस टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ट्रैविस हेड दिल्ली कैपिटल्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम पंजाब किंग्स पीबीकेएस पैट कमिंस भुवनेश्वर कुमार मुंबई इंडियंस रचिन रवींद्र रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम राशिद खान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू लखनऊ सुपर जाइंट्स लाइव स्ट्रीमिंग शिखर धवन शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स सीएसके सैम करन हेनरिक क्लासेन हैदराबाद

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों की टारगेट, सईम अय्यूब ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\