Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला 10 दिसंबर(मंगलवार) को डरबन (Durban) के किंग्समीड(Kingsmead) में खेला जाएगा. पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करेगी. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने टी20 में 22 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. इन 22 मैचों में से पाकिस्तान ने 12 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 10 मौकों पर विजयी रहा है. दोनों टीमें इस समय फॉर्म में है. दोनों के बीच काटें की टक्कर होने की संभावना हैं. यह भी पढ़ें: पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी पाकिस्तान, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
🚨 TOSS ALERT 🚨
South Africa win the toss and elect to bat first 🏏#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/LqLQdB7GFI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: रासी वैन डेर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, एंडिले सिमेलाने, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन
Just one day after their Test win against Sri Lanka, South Africa begin their T20I series against Pakistan in Durban!
Anrich Nortje misses out for the Proteas with a bruised toe, while Pakistan's big guns return to the sidehttps://t.co/jWYa0zNUwo | #SAvPAK pic.twitter.com/6n5fkyuW1c
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 10, 2024
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, सईम अयूब, उस्मान खान, तैयब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
Pakistan's playing XI for the first T20I today 🇵🇰#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/Bbhq9TgiZv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024