South Africa Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 3rd Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला आज साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज की हैं. साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) के हाथों में हैं. जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) कर रहीं हैं. South Africa Women vs West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को महज 118 रनों पर रोका; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस बीच टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद स्टैफनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल ने मिलकर पारी को संभाला.
वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 118 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी के दौरान स्टैफनी टेलर 41 ने गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाई. स्टैफनी टेलर के अलावा शेमाइन कैंपबेल ने 17 रन बनाए.
यहां देखें SA-W बनाम WI-W के मैच का स्कोरकार्ड:
The Proteas Women made an impressive start to their #T20WorldCup campaign. #SAvWI pic.twitter.com/YjuykN93ni
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) October 4, 2024
South Africa makes a statement with a 10-wicket win over West Indies in its #T20WorldCup campaign opener!
Highlights: https://t.co/eOGm4fDA2X pic.twitter.com/ohYlKs8APr
— Sportstar (@sportstarweb) October 4, 2024
साउथ अफ्रीका के टीम को स्टार आलराउंडर मारिज़ैन कप्प ने पहली सफलता दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम की. नॉनकुलुलेको म्लाबा के अलावा मारिज़ैन कप्प ने दो विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 119 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बोर्ड पर लगा दिए. साउथ अफ्रीका की टीम महज 17.5 ओवर बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी के दौरान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 55 गेंदों पर सात चौके जड़ें. लौरा वोल्वार्ड्ट के अलावा तज़मिन ब्रिट्स ने नाबाद 57 रन बनाए.