South Africa vs Pakistan 1st T20 2024 Scorecard: पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया, जॉर्ज लिंडे ने झटके 4 विकेट; डेविड मिलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन (Durban) के किंग्समीड (Kingsmead) में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान ने 11 रन से हरा दिया.

South Africa (Photo: @ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st T20 2024 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन (Durban) के किंग्समीड (Kingsmead) में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान ने 11 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली. मिलर ने 40 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. मिलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन ठोके. दूसरी पाकिस्तान की दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर बनाई 2-0 से अजय बढ़त

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा मिलर ने 40 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों में 48 रन, हेनरिक क्लासेन 12 रन, रीज़ा हेंड्रिक्स 8 रन, डोनोवन फ़ेरेरा 7 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा अब्बास अफरीदी को 2 विकेट और सुफ़ियान मुकीम को एक विकेट मिला.

184 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 62 गेंदों में 72 रन बनाए. रिज़वान के अलावा सईम अयूब ने 15 गेंदों में 31 रन और तैय्यब ताहिर 18 रन बनाए. जबकि बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में जॉर्ज लिंडे ने शानदार गेंदबाजी की. जॉर्ज लिंडे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं क्वेना मफाका को 2 विकेट, ओट्टनील बार्टमैन को 1 विकेट और एंडिले सिमेलाने को 1 विकेट मिला.

Share Now

\