South Africa vs India T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कुल 9 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 सीरीज में जीत दर्ज की है और 2 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर भी समाप्त हुई है.
South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th T20I Match: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. IND vs SA 4th T20I Match Prediction: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जड़ें. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 220 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करना उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 208 रन ही बना सकीं.
भारत की युवा टीम चौथे टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.
दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच चार मैचों की T20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुकी है. वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें जोरदार भिड़ंत के लिए तैयार हैं. सीरीज में पिछड़ रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का प्रदर्शन अस्थिर रहा है. सलामी जोड़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर तक, रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिक्लटन, ऐडन मार्करम और डेविड मिलर अपनी फॉर्म में नहीं दिख रहे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 12 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में जीती हैं 3 टी20 सीरीज
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कुल 9 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 सीरीज में जीत दर्ज की है और 2 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर भी समाप्त हुई है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है और महज एक गंवाई है. इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है.
दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों का अच्छा रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं. डेविड मिलर ने टीम इंडिया के खिलाफ 23 मैचों में 41.09 की औसत और 156.94 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. डेविड मिलर के अलावा क्विंटन डिकॉक ने 11 मैचों में 43.87 की औसत और 138.73 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में केशव महाराज ने 23.25 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. केशव महाराज के अलावा लुंगी एनगिडी ने 15.50 की औसत से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
टी20 के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 मैचों में 26.81 की औसत और 130.00 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 39.40 की औसत से 394 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 10 पारियों में 57.66 की औसत से 372 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 18.30 की औसत से 15 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 18.50 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.