South Africa Champions vs Australia Champions, WCL 2025 12th Match Scorecard Report: लीड्स में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 95 रनों से दी करारी शिकस्त, टेबल टॉपर बनी अफ्रीकी टीम; यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 146 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन कटिंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान बेन कटिंग ने 29 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.

एबी डिविलियर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa Champions vs Australia Champions, World Championship of Legends 2025 12th Match Scorecard Update: चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का 12वां मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को दक्षिण अफ़्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 95 रनों से हरा दिया हैं. इस धमाकेदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की अगुवाई ब्रेट ली (Brett Lee) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की कमान एरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: India Champions vs England Champions, WCL 2025 13th Match Winner Prediction: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

दक्षिण अफ़्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान आरोन फांगिसो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 187 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट खोकर रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 123 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर 15 चौके और आठ छक्के लगाए. एबी डिविलियर्स के अलावा जेजे स्मट्स ने रन बनाए.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को पीटर सिडल ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. के अलावा ने विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 146 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन कटिंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान बेन कटिंग ने 29 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. बेन कटिंग के अलावा पीटर सिडल ने 19 रन बटोरे.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को इमरान ताहिर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. इमरान ताहिर के अलावा वेन पार्नेल और एरोन फैंगिसो ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 241/6, 20 ओवर (जेजे स्मट्स 85 रन, एबी डिविलियर्स 123 रन, जीन-पॉल डुमिनी 16 रन, मोर्ने वान विक 3 रन, हेनरी डेविड्स 1 रन, वेन पार्नेल 1 रन, हार्डस विलोजेन नाबाद 1 रन और एरोन फैंगिसो नाबाद 1 रन.)

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी: (पीटर सिडल 3 विकेट, ब्रेट ली 1 विकेट, स्टीव ओ'कीफ 1 विकेट और डेनियल क्रिश्चियन 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: 146/10, 16.4 ओवर (क्रिस लिन 0 रन, शॉन मार्श 18 रन, डी आर्सी शॉर्ट 13 रन, बेन डंक 15 रन, कैलम फर्ग्यूसन 15 रन, डैनियल क्रिश्चियन 0 रन, रोब क्विनी 2 रन, बेन कटिंग नाबाद 59 रन, जॉन हेस्टिंग्स 1 रन, स्टीव ओ'कीफ 0 रन और पीटर सिडल 19 रन.)

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (इमरान ताहिर 3 विकेट, हार्डस विलजोएन 1 विकेट, वेन पार्नेल 2 विकेट और एरोन फैंगिसो 4 विकेट).

नोट: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Aaron Phangiso AB De Villiers AUSC vs SAC AUSC vs SAC Dream11 Team Prediction AUSC vs SAC Live Streaming AUSC vs SAC WCL 2025 Dream11 Team Prediction AUSC vs SAC WCL 2025 Live Streaming Australia Champions Australia Champions vs South Africa Champions Australia Champions vs South Africa Champions Dream11 Australia Champions vs South Africa Champions Dream11 Team Prediction Australia Champions vs South Africa Champions Match Live Telecast Ben Cutting Ben Dunk Brett Lee Callum Ferguson Champions World Championship of Legends Live Streaming Chris Lynn D Arcy Short Daniel Christian Dream11 Duanne Olivier Fantasy11 Hardus Viljoen Henry Davids Jacques Rudolph Jean-Paul Duminy JJ Smuts John Hastings Morne van Wyk Peter Siddle Sarel Erwee Shaun Marsh South Africa Champions South Africa Champions vs Australia South Africa Champions vs Australia Champions World Championship of Legends South Africa Champions vs Australia Live Streaming Steve O'Keefe Wayne Parnell WCL WCL 2025 WCL 2025 Dream11 Team Prediction WCL 2025 Live Streaming Where To Watch Australia Champions vs South Africa Champions Match Where To Watch Australia Champions vs South Africa Champions Match Live Telecast World Championship of Legends 2025 आरोन फैंगिसो एबी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारत चैंपियंस कैलम फर्ग्यूसन क्रिस लिन चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स जीन-पॉल डुमिनी जे जे स्मट्स जैक्स रूडोल्फ जॉन हेस्टिंग्स डी आर्सी शॉर्ट डुआन ओलिवियर डैनियल क्रिश्चियन ड्रीम11 दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस पीटर सिडल फैंटेसी11 बेन कटिंग बेन डंक ब्रेट ली मोर्ने वान विक वेन पार्नेल शॉन मार्श साउथ अफ्रीका चैंपियंस सारेल एर्वी स्टीव ओ'कीफ हार्डस विलोजेन हेनरी डेविड्स

संबंधित खबरें

IND vs SA 1st T20I 2025 Dream11 Fantasy Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 में ये खिलाड़ी मचाएंगे तांडव, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

India vs South Africa, 2nd ODI Match Scorecard: रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से रौंदा, एडेन मार्कराम ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें IND बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

India vs South Africa, 2nd ODI Match Scorecard: रायपुर में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 359 रनों का टारगेट, विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite?: रायपुर में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\