IND vs BAN T20 Series 2019: दिल्ली में मैच होगा या नहीं, सौरव गांगुली ने दिया ये बयान

सौरव गांगुली ने गुरुवार यानि आज पुष्टि करते हुए कहा कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाला पहला T20 मुकाबला तय योजना के अनुसार ही खेला जाएगा. बता दें कि देश में दीपावली सेलिब्रेशन की वजह से इन दिनों राजधानी की आबोहवा बेहद खराब हो गई है.

सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

India vs Bangladesh T20 Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार तीन नवंबर को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय पर्यावरणविदों ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जानें पहले T20 मुकाबले को दिल्ली से बाहर आयोजित कराया जाए. क्योंकि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है.

इस पर नए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार यानि आज पुष्टि करते हुए कहा कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाला पहला T20 मुकाबला तय योजना के अनुसार ही खेला जाएगा. बता दें कि देश में दीपावली सेलिब्रेशन की वजह से इन दिनों राजधानी की आबोहवा बेहद खराब हो गई है. दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में ठंड से पहले ही हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है. यह भी पढ़ें-IND vs BAN Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिला इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें लिस्ट

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का पहला T20 मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.

Share Now

\