भारतीय टीम के जुझारू दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के क्रिकेट अचीवमेंट के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम आपको दादा के लाइफ के सबसे कोमल और सबसे खूबसूरत पलों के बारे में बताते हैं, जी हां आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं दादा की लवस्टोरी की, जो कि बिल्कुल यश चोपड़ा और करण जौहर के फिल्मों की तरह से दिल को छू लेने वाली है.
दादा के इस रील टाइप रीयल स्टोरी में हीरो-हिरोईन दादा और उनकी पत्नी डोना रॉय (Dona Roy) थी वहीं अगर इस स्टोरी में विलेन की बात करें तो इन दोनों के परिवार वाले थे. बात कुछ यूं थी कि गांगुली एक बहुत ही रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन जिस लग्जरी अपार्टमेंट में वो रहते थे उसकी बाउंड्री वाल डोना के घर से जुड़ी हुई थी. मतलब यह कि डोना और सौरभ एक-दूसरे के पड़ोसी थे.
बता दें कि डोना एक बहुत ही अच्छी ओडिसी नृत्यांगना हैं और यही बात सौरव के घर वालों को पसंद नहीं थी, वैसे भी दोनों परिवार वालों में अपने रूतबे और स्टेटस को लेकर बहुत सारी समस्याएं थी. लेकिन परिवार वालों के झगड़े से दूर सौरव-डोना टीनएज में ही एक-दूसरे के पक्के दोस्त बन गये थे. सौरव और डोना का स्कूल अलग-अलग था इसलिए सौरव स्कूटर चलाकर और अपने घरवालों से झूठ बोलकर डोना की एक झलक पाने के लिए उनके स्कूल की छुट्टी के वक्त गेट पर पहुंच जाते थे तो डोना छुप-छुपकर सौरव के क्रिकेट मैच देखा करती थीं.
धीरे-धीरे गांगुली और डोना की दोस्ती मोहबब्त में तब्दील हो गई, और दादा ने 1996वें में इंग्लैंड दौरे के बाद डोना को शादी के लिए प्रपोज किया. बता दें कि दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था. गांगुली ने 12 अगस्त 1996वें में बीना घर वालों को बताए डोना के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. शुरुआत में तो इनको घर वालों का काफी विरोध झेलना पड़ा. लेकिन बाद में बाद में दोनों के परिवार वाले मान गए.
बता दें कि दादा और डोना के कोर्ट मैरिज के बाद भी इनके परिवार वालों ने फैसला किया कि इन दोनों की शादी फिर से होगी और फरवरी 1997 में दोनों का परिवारवालों के सामने फिर से विवाह हुआ. आज डोना-सौरव क्रिकेट के सबसे खूबसूरत कपल माने जाते हैं. सौरव गांगुली और डोना की एक बेटी भी है. जिसका नाम सना है.
बता दें कि सौरव ग