SL vs IND 1st ODI 2021: भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी, जीत के लिए मिला 263 रन का लक्ष्य
श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए हैं. भारत को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवरों में 263 रन बनाने होंगे.
कोलंबो, 18 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए हैं. भारत को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवरों में 263 रन बनाने होंगे. श्रीलंकाई टीम के लिए पहले वनडे मुकाबले में शीर्ष स्कोरर निचले क्रम के बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) रहे. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका की मदद से 43 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली.
चमिका करुणारत्ने के अलावा टीम के लिए अविष्का फर्नांडो ने 35 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 32, विकेटकीपर खिलाड़ी मिनोड भानुका ने 44 गेंद में तीन चौके की मदद से 27, भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 24, धनंजया डी सिल्वा ने 27 गेंद में एक चौका की मदद से 14, चरित असलंका ने 65 गेंद में एक चौका की मदद से 38, कप्तान दासुन शनाका ने 50 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 39, वनिन्दु हसरंगा ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से सात, इसुरु उदाना नौ गेंद में आठ और दुशमंथा चमीरा ने सात गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 13 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मुकाबले में दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.