Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया में मिली अपनी सफलता का श्रेय इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में मिली अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को दिया है. गिल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज ने उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में काफी मदद की थी जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खेलने में कामयाब हुए.
नई दिल्ली, 23 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया में मिली अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दिया है. गिल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज ने उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में काफी मदद की थी जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खेलने में कामयाब हुए.
शुभमन गिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल से पहले 21 दिनों का एक ऑफ सीजन कैंप लगा था. इस दौरान युवराज ने मुझे शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में काफी मदद की. उन्होंने आगे बताया कि युवराज सिंह मुझे इस कैंप में अलग-अलग ऐंगल से शॉर्ट पिच गेंद डालते थे जिससे मुझे शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में काफी मदद मिली.
बता दें कि गिल ने ऑस्ट्रेलिया में मिली टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेलते हुए छह पारियों में 51.8 की एवरेज से कुल 259 रन बनाए. गिल के बल्ले से इस दौरान दो अर्धशतक भी निकले.
ब्रिसबेन टेस्ट में गिल के बल्ले से निकली 91 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी के लिए क्रिकेट इतिहास में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मेजबान टीम द्वारा मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी.