Shubman Gill: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
इस मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के नाम 2023 में 22 पारियों में 5 शतक हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया था.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आखिरी सुपर फोर मुकाबला शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India ) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया को 6 रनों से हरा दिया हैं. हालांकि, बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया का फाइनल में श्रीलंका (Sri Lanka) से रविवार को मुकाबला होगा.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इसी के साथ शुभमन गिल ने अपने शतक के दम पर इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं. Asia Cup Final 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; आकंड़ों पर एक नजर
शुभमन गिल का जलवा
बता दें कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना शतक 117 गेंदों पर पूरा किया. शुभमन गिल अपने शतक के दम पर इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 96 रन पूरा करते ही इस अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. इसके अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड शुभमन गिल ने इस साल बना लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल 1500 रन पूरा करने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल के नाम अब महज 32 वनडे पारियों में 8 अर्धशतक और 5 शतक ठोक दिए हैं. अपने वनडे करियर में शुभमन गिल 65 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी कर रहे है.
इस मामले में विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
इस साल शुभमन गिल एक रिकॉर्ड के मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. शुभमन गिल ने इस साल 36 पारियों में 6 शतक जड़ें हैं. जिसमें 4 वनडे, 1 टेस्ट और 1 शतक टी20 में शामिल है. साल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं.
इस मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के नाम 2023 में 22 पारियों में 5 शतक हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया था.
सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 265 रन बनाई. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए.
टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में महज 259 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.