Shubman Gill vs Abhishek Sharma: टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों युवा बल्लेबाजों के आंकड़े

शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या अब बतौर आलराउंडर खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद पर पूरा भरोसा जताया है. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर शिवम दुबे को तैयार करने के इरादे में है.

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा (Photo Credits: Twitter)

India vs Sri Lanka Series 2024: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रियान पराग (Riyan Parag), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है.

शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या अब बतौर आलराउंडर खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद पर पूरा भरोसा जताया है. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर शिवम दुबे को तैयार करने के इरादे में है. लिहाजा शिवम दुबे को टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. Virat Kohli New Milestone: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में पहुंच जाएंगे सचिन तेंदुलकर के बेहद करीब

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. वहीं, शुभमन गिल पर मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाते हुए टीम का नया उपकप्तान बनाया हैं. ऐसे में चलिए इन दोनों बल्लेबाजों के टी20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

अभिषेक शर्मा ने खेले हैं 5 टी20 इंटरनेशनल मैच

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए खेलने का हाल ही में मौका मिला था. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मुकाबले खेले और 4 पारियों में 31 की औसत से 124 रन बनाए. अभिषेक शर्मा की स्ट्राइक रेट 174.64 की रही है. इस दौरान अभिषेक शर्मा के बल्ले से 1 शतक निकला हैं. हालांकि, अभिषेक शर्मा को 2 मैचों में ही पारी की शुरूआत करने का मौका मिला, जिसमें से एक में उन्होंने शतक जड़ दिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा 3 नंबर पर बल्लेबाजी की.

शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. शुभमन गिल ने अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में पारी की शुरूआत की है. इसकी 19 पारियों में शुभमन गिल ने 29.70 की औसत से 505 रन बनाए हैं. शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट 139.50 की रही है. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. शुटी20 इंटरनेशनल में भमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 126 रन रहा है.

साल 2023 से दोनों बल्लेबाजों का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

साल 2023 से शुभमन गिल ने 48 टी20 मुकाबले खेले थे. इस दौरान शुभमन गिल ने 42.34 की औसत और 149.87 की स्ट्राइक रेट से 1,821 रन बनाए हैं. शुभमन गिल के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है. वहीं, अभिषेक शर्मा ने साल 2023 से 41 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 32.97 की औसत और 183.96 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 1,319 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा के बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. वहीं शुभमन गिल को नजरें जमाने में समय लगता है. अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में पिछले साल से अब तक 96 छक्के लगाए हैं, वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 69 छक्के निकले हैं.

टी20 क्रिकेट में दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने टी20 क्रिकेट करियर में 143 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 36.65 की औसत और 136.71 की स्ट्राइक रेट से 4,398 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल ने 6 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरी तरफ, अभिषेक शर्मा अब तक 109 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान अभिषेक शर्मा 30.05 की औसत और 154.41 की स्ट्राइक रेट से 2,795 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा ने 4 शतक और 16 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

दोनों बल्लेबाजों के आईपीएल करियर पर एक नजर

बता दें कि अभिषेक शर्मा ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 63 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 61 पारियों में 25.48 की औसत और 155.13 की स्ट्राइक रेट से 1,376 रन बनाए हैं.अभिषेक शर्मा के बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं. दूसरी तरफ, शुभमन गिल ने आईपीएल में अब तक 103 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 37.84 की औसत और 135.7 की स्ट्राइक रेट से 3,216 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. आईपीएल में शुभमन गिल के बल्ले से 4 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं.

Share Now

\