Shubhman Gill In Test Cricket: भारत के बाहर कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें युवा बल्लेबाज के आंकड़े
टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, ऐसे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर सबकी निगाहें थी. हालांकि, शुभमन गिल ने निराश किया और 12 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल जैसे भारतीय सरजमीं पर प्रदर्शन करते हैं, वैसा भारत के बाहर नहीं कर पाते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. IND vs SA 1st Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए; डीन एल्गर ने जड़ा शतक
टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, ऐसे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर सबकी निगाहें थी. हालांकि, शुभमन गिल ने निराश किया और 12 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल जैसे भारतीय सरजमीं पर प्रदर्शन करते हैं, वैसा भारत के बाहर नहीं कर पाते हैं.
इंग्लैंड में महज 14.66 की औसत
बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर शुभमन गिल ने पहला टेस्ट साल 2021 में खेला था. इंग्लैंड में शुभमन गिल ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 14.66 की खराब औसत के साथ महज 88 रन बनाए हैं. शुभमन गिल इंग्लैंड में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की हैं. ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल ने 3 मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज में 22.50 और साउथ अफ्रीका में 2.00 का औसत
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भी शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वेस्टइंडीज में शुभमन गिल ने 2 मैच की 3 पारियों में 22.50 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 45 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है और गिल का हाईएस्ट स्कोर 29 रन नाबाद रहा है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में शुभमन गिल ने केवल 1 पारी में बल्लेबाजी की है और 2.00 की औसत से 2 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश और भारत में शुभमन गिल का प्रदर्शन
बांग्लादेश की सरजमीं और भारत की सरजमीं पर शुभमन गिल के आंकड़े शानदार हैं. बांग्लादेश में शुभमन गिल ने 2 टेस्ट खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 39.25 की औसत से 157 रन बनाए हैं. भारत के बाहर शुभमन गिल केवल बांगलादेश में ही शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. वहीं, भारत में शुभमन गिल ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 32.07 की औसत से 417 रन बनाए हैं.
ऐसा रहा है शुभमन गिल का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 18 मुकाबले खेले हैं और इसकी 33 पारियों में 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक निकला है. इतना ही नहीं शुभमन गिल 3 बार नाबाद भी रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 रन है.