नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बार फिर कश्मीर मामले को उठाया है. अफरीदी ने बीते शुक्रवार को रात 10.30 बजे ट्वीट करते हुए कहा कि, 'कश्मीरी लोगों की मुश्किलें समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है. सही दिल के साथ सही जगह इसे समझा जा सकता है. कश्मीर को बचाएं.' बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे को उठाया है. अफरीदी ने इससे पहले भी कई बार कश्मीर को लेकर अपने बयान दिए हैं.
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद एक इंटरनेट यूजर्स ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बलूचिस्तानी लोगों की मुश्किलें समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है, सही दिल के साथ सही जगह इसे समझा जा सकता है. बलूचिस्तान को बचाएं.' वहीं उनके इस बयान पर एक दूसरे इंटरनेट यूजर्स ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पाकिस्तान संभाला नहीं जाता, बलूचिस्तान, गिलगित, कश्मीर चाहिए. सपने देख. सब हाथ से जाएगा. संभल जाओ.'
It does not take a religious belief to feel the agony of Kashmiris..just a right heart at the right place. #SaveKashmir
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) May 15, 2020
पाकिस्तान संभाला नहीं जाता, बलूचिस्तान, गिलगित ,कश्मीर चाहिए । सपने देख । सब हाथ से जायेगा । संभल जाओ ।
— Chowkidar Raja Ram Verma (@RRV1501) May 15, 2020
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 48 इनिंग्स में 1716 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 398 वनडे मैच खेलते हुए 369 इनिंग्स में 8064 और 99 T20 मैच खेलते हुए 91 इनिंग्स में 1416 रन बनाए हैं.
It does not take a religious belief to feel the agony of Balochis..just a right heart at the right place. #SaveBalochistan
— ال ہند (@BeingAlHind) May 15, 2020
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 48, वनडे में 395 और T20 में 98 विकेट चटकाए हैं.