SEC vs JSK SA20 2025 Eliminator Live Streaming: आज एलिमिनेटर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
JSK vs SEC (Photo: @JSKSA20)

Sunrisers Eastern Cape vs Joburg Super Kings Eliminator SA20 2025 Live Streaming: एसए20 2025 का एलिमिनेटर मैच आज यांनी 5 फरवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि शुरूआती तीन मैचों हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 4 मैच जीते. लीग स्टेज में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 10 में से 5 मैचों में जीत और 5 हार के साथ तीसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर, जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए यह सीजन मिला-जुला रहा. जोबर्ग सुपर किंग्स ने 10 में से 4 मैचों जीत दर्ज की. जबकि 5 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा. जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने `19 अंकों के साथ शुरुआत से चौथे स्थान पर रही. दोनों टीमों काफी मजबूत है. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

यह भी पढें: SA20 2025: क्वालीफायर मुंबई इंडियंस केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 39 रन से हराया, पहली बार एसए20 फाइनल में की एंट्री

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कब खेला जाएगा?

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर  मुकाबला आज यानी  5 फरवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कहां देखें?

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 दोनों पर स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18-2 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड बेडिंगहैम, टोनी डी ज़ोरज़ी, जॉर्डन हरमन, टॉम एबेल, मार्को जानसन, लियाम डॉसन, क्रेग ओवरटन, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन, कालेब सेलेका, डेनियल स्मिथ, एंडिले सिमलेन, बेयर्स स्वानपोएल, रूलोफ वान डेर मेरवे, साइमन हार्मर, ओकुहले सेले, जैक क्रॉली

जोबर्ग सुपर किंग्स टीम: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), लेउस डू प्लॉय, मोइन अली, विहान लुब्बे, सिबोनेलो मखान्या, डोनोवन फरेरा, हार्डस विलजोएन, महीश थीक्षाना, तबरेज़ शम्सी, लुथो सिपामला, जेपी किंग, इवान जोन्स, मथीशा पाथिराना, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर। डौग ब्रेसवेल, जॉनी बेयरस्टो