सरफराज अहमद ने कहा- PCB सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से वनडे टीम की भी कमान छीन ली गई है. सरफराज की जगह अब टीम की अगुवाई युवा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों के सालाना करार की घोषणा की है.

सरफराज अहमद (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से वनडे टीम की भी कमान छीन ली गई है. सरफराज की जगह अब टीम की अगुवाई युवा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) करेंगे. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों के सालाना करार की घोषणा की है. पाकिस्तान ने अपने नए करार में तीन खिलाड़ियों को ए कैटगरी में रखा है. पाकिस्तान के इस नए करार पर सरफराज ने अपना बयान देते हुए कहा है कि, 'मेरे लिए मैं चाहे A, B या फिर C पीसीबी के सालाना करार के किसी भी कैटेगरी में रखा जाता हूं यह कोई बड़ी बात नहीं है. मेरा लक्ष्य बस पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करना है, जब कभी भी मुझे मौका मिलता है.'

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने सरफराज अहमद को टेस्ट और T20 कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे पर T20 टीम का जिम्मा संभालेंगे.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ तुलना किए जानें पर बाबर आजम ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो

सरफराज अहमद की अगुवाई में पाकिस्तान ने साल 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का खिताब अपने नाम किया था. सरफराज ने टीम के लिए 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 86 इनिंग्स में 2657 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 116 वनडे मैच खेलते हुए 90 इनिंग्स में 2302 और T20 क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 41 इनिंग्स में 812 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

\