सरफराज अहमद ने कहा- PCB सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से वनडे टीम की भी कमान छीन ली गई है. सरफराज की जगह अब टीम की अगुवाई युवा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों के सालाना करार की घोषणा की है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से वनडे टीम की भी कमान छीन ली गई है. सरफराज की जगह अब टीम की अगुवाई युवा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) करेंगे. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों के सालाना करार की घोषणा की है. पाकिस्तान ने अपने नए करार में तीन खिलाड़ियों को ए कैटगरी में रखा है. पाकिस्तान के इस नए करार पर सरफराज ने अपना बयान देते हुए कहा है कि, 'मेरे लिए मैं चाहे A, B या फिर C पीसीबी के सालाना करार के किसी भी कैटेगरी में रखा जाता हूं यह कोई बड़ी बात नहीं है. मेरा लक्ष्य बस पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करना है, जब कभी भी मुझे मौका मिलता है.'
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने सरफराज अहमद को टेस्ट और T20 कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे पर T20 टीम का जिम्मा संभालेंगे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ तुलना किए जानें पर बाबर आजम ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो
सरफराज अहमद की अगुवाई में पाकिस्तान ने साल 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का खिताब अपने नाम किया था. सरफराज ने टीम के लिए 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 86 इनिंग्स में 2657 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 116 वनडे मैच खेलते हुए 90 इनिंग्स में 2302 और T20 क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 41 इनिंग्स में 812 रन बनाए हैं.