क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 15 नवंबर 1989 को भारतीय टीम की तरफ से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. उसके बाद क्रिकेट के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और क्रिकेट के इतिहास में एक से बढकर एक इतिहास रच डाले. हम आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. सचिन तेंदुलकर के खाते में 100 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं. इसके अलावा उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 सेंचुरी और 68 हाफसेंचुरी दर्ज हैं.
आज 29 साल बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उस दिन को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम में अपने पहले दिन को याद करते हुए लिखा कि यह दिन हर साल उन सभी यादों को वापस लेकर आता है, जब उन्होंने पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने कहा की देश के लिए खेलना सम्मान की बात होती है और 24 सालों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो.
This day, every year, brings back so many memories of the day I 1st represented India. It was an honour to play for the country and be able to represent India for 24 years. #TBT #ThrowbackThursday pic.twitter.com/k6cT1aT5XE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2018
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई)ने तेंदुलकर की दो फोटो शेयर की है. पहली फोटो 1989 की, जब उन्होंने डेब्यू किया और दूसरी फोटो 2013 की है जब वह आखिरी बार मैदान पर उतरे. यह एक संयोग ही था कि तेंदुलकर ने 15 नवंबर को आखिरी बार मैदान छोड़ा था. 14 से 16 नवंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में उतरे सचिन ने दूसरे दिन 74 रन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.