सचिन तेंदुलकर ने अपनी 'ड्रीम 11' में धोनी को नहीं दी जगह, इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का किया सिलेक्शन

आईसीसी ने हाल ही में अपनी विश्व कप 2019 की टीम की घोषणा की थी. अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी ड्रीम 11 चुनी है. उन्होंने अपनी टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है. सचिन ने प्लेयिंग 11 में 5 भारतीय खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Getty Images)

आईसीसी ने हाल ही में अपनी विश्व कप 2019 की टीम की घोषणा की थी. अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपनी ड्रीम 11 चुनी है. उन्होंने अपनी टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है. सचिन ने प्लेयिंग 11 में 5 भारतीय खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है. उनकी टीम कुछ इस प्रकार है- रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), हार्दिक पांड्या (भारत), रविंद्र जड़ेजा (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत).

सचिन तेंदुलकर ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में अपनी इस टीम के बारे में बताया. उन्होंने विराट कोहली को चुना मगर कीवी कप्तान केन विलियमसन को अपनी ड्रीम 11 का कप्तान बनाया. बता दें कि केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड फाइनल तक पहुंचा था. साथ ही उन्हें 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से भी नवाजा गया था. मास्टर ब्लास्टर के प्लेयिंग 11 में जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें:- Latest ICC ODI Batsmen Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

आईसीसी की वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो विराट कोहली को जगह नहीं मिली थी.  भारत से सिर्फ रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का चयन हुआ था. टीम कुछ इस प्रकार थी: रोहित शर्मा, जेसन रॉय, केन विलियम्सन (कप्तान), जो रूट, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, लॉकी फर्ग्यूसन और जसप्रीत बुमराह. 12वें खिलाड़ी के रूप में ट्रेंट बोल्ट को चुना गया था.

Share Now

\