ICC Hall Of Fame क्लब में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, इन पांच पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को भी मिल चुका है ये सम्मान

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम क्लब में शामिल किया है. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन को भी इस क्लब का मेंबर बनाया गया है

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: PTI)

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम क्लब में शामिल किया है. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एलन डोनाल्ड,  ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन को भी इस क्लब का मेंबर बनाया गया है. सचिन से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड को भी ये सम्मान दिया जा चुका है. आईसीसी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

आईसीसी द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया कि, "टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी. एक दिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले बल्लेबाज. लेजेंड शब्द उनके साथ न्याय नहीं करता है. सचिन तेंदुलकर हॉल ऑफ फेम क्लब के मेंबर बन गए है." इस अवसर पर मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि, "ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है." श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने ने भी सचिन को इस सम्मान के लिए बधाई दी है.

यह भी पढ़ें:- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच रमाकांत आचरेकर को किया याद, शेयर की ये खास तस्वीर

आपको बता दें कि 'हॉल ऑफ फेम' क्लब में डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे सफल खिलाड़ियों का नाम शुमार है. इस क्लब में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल है.

Share Now

\