अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भावुक हुए सचिन, कही हर भारतीय के दिल की बात; अश्विन और कैफ ने भी जताया शोक

गुरुवार को देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था.

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भावुक हुए सचिन, कही हर भारतीय के दिल की बात; अश्विन और कैफ ने भी जताया शोक
क्रिकेट खिलाड़ियों ने अटल जी के निधन पर जताया शोक (Photo Credits : Facebook)

गुरुवार को देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था. उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी. खेल जगत के कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक भावुक ट्वीट किया. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ियों ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सचिन ने लिखा कि, "भारत को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत से  योगदान दिए हैं."

मोहम्मद कैफ ने लिखा कि, " अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे महान नेताओं में से एक थे. मुझे बहुत अच्छा लगा था जब उन्होंने मुझे एक इलेक्शन रैली में विश किया था. पूरा देश उनको याद करेगा."

चेतेश्वर पुजारा ने लिखा कि, " श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख  हुआ. उनके विचारों को हमेशा याद किया जाएगा."

रविचंद्रन अश्विन ने लिखा कि, " यह एक अच्छा हफ्ता नहीं था. देश के सबसे महान नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है."

इसके अलावा आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले ने भी वाजपेयी जी के निधन पर शोक जताया.

वाजपेयी जी को 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें उनकी बेमिसाल कविताओं के लिए भी जाना जाता है.


संबंधित खबरें

IND vs SA 3rd ODI 2025 Mini Battle: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी वनडे के मिनी बैटल में इन खिलाड़ियों के बीच होगा रोचक भिड़त, ये दिग्गज बदल सकते है मैच का रुख

SA W vs IRE W 1st T20I 2025 Highlights: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को 105 रनों से किया परास्त, लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस ने छोड़ी छाप, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA 3rd ODI 2025, Visakhapatnam Weather Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम टीम इंडिया निर्णायक वनडे पर बारिश का साया? जानिए कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम का हाल

SA W vs IRE W 1st T20I 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को दिया 221 रनों का विशाल टारगेट, लौरा वोल्वार्ड्ट ने ठोका शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\