अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भावुक हुए सचिन, कही हर भारतीय के दिल की बात; अश्विन और कैफ ने भी जताया शोक

गुरुवार को देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था.

क्रिकेट खिलाड़ियों ने अटल जी के निधन पर जताया शोक (Photo Credits : Facebook)

गुरुवार को देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था. उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी. खेल जगत के कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक भावुक ट्वीट किया. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ियों ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सचिन ने लिखा कि, "भारत को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत से  योगदान दिए हैं."

मोहम्मद कैफ ने लिखा कि, " अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे महान नेताओं में से एक थे. मुझे बहुत अच्छा लगा था जब उन्होंने मुझे एक इलेक्शन रैली में विश किया था. पूरा देश उनको याद करेगा."

चेतेश्वर पुजारा ने लिखा कि, " श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख  हुआ. उनके विचारों को हमेशा याद किया जाएगा."

रविचंद्रन अश्विन ने लिखा कि, " यह एक अच्छा हफ्ता नहीं था. देश के सबसे महान नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है."

इसके अलावा आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले ने भी वाजपेयी जी के निधन पर शोक जताया.

वाजपेयी जी को 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें उनकी बेमिसाल कविताओं के लिए भी जाना जाता है.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 1st Test, Antigua Stats: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

WI vs BAN 1st Test, Antigua Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मुकाबले का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें एंटीगुआ का मौसम और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम स्टेडियम की पिच का हाल

Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 67 रन, भारत 83 रन से आगे; जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

BRN vs THA, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: थाईलैंड ने रोमांचक मुकाबले में बहरीन को 2 विकेट से हराया, अली दाऊद की 4 विकेट नहीं रोक पाई हार, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\