SA vs Pak: मोहम्मद हफीज ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बनें दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले T20I इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने नया कारनामा कर दिखाया है. मोहम्मद हफीज ने शनिवार यानी आज अपने T20I क्रिकेट का 100वां मैच खेला. ऐसा करने वाले मोहम्मद हफीज दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं.

मोहम्मद हफीज (Photo Credits: Getty Images)

जोहान्सबर्ग, 10 अप्रैल: साउथ अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पहले T20I इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने नया कारनामा कर दिखाया है. मोहम्मद हफीज ने शनिवार यानी आज अपने T20I क्रिकेट का 100वां मैच खेला. ऐसा करने वाले मोहम्मद हफीज दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं. 40 वर्षीय इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के हालिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था.  पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज T20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

पीसीबी (PCB) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'मोहम्मद हफीज ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के वांडरबर्ग स्टेडियम में चार मैचों की T20I मैच में 100वां मैच खेला. ऐसा करने वाले वो दूसरे पाकिस्तानी और  दुनिया के छठें खिलाड़ी बन गए हैं.'

इससे पहले ये कारनामा पाकिस्तान के शोएब मलिक ने किया था. रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन और रॉस टेलर भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. मोहम्मद हफीज ने यह कारनामा 40 साल के उम्र में किया. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद हफीज T20I क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

मोहम्मद हफीज ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला T20I मैच खेला था. हफीज ने साल 2018 में संन्यास ले लिया पर उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में फिर से कमबैक किया और अभी तक पूरी तरह से सक्रिय हैं. हफीज ने अपना 50वां T20I मैच भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में ही खेला था.

Share Now

\