SA vs ENG ODI Series 2020: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच शुक्रवार यानि आज से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (ODI Series) को स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है की यह फैसला मैच शुरू होने से पहले एक अफ्रीकी खिलाड़ी के कोविड-19 (COVID-19) से पॉजिटिव पाए जानें के बाद लिया गया है. फिलहाल कौन सा खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया है उसके नाम का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला केपटाउन (Cape Town) स्थित न्यूलैंड्स में आयोजित होने वाला था. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर को पार्ल (Paarl) स्थित बोलैंड पार्क और तीसरा एवं आखिरी वनडे मुकाबला नौ दिसंबर को केपटाउन में आयोजित होने वाला था.
यह भी पढ़ें- ENG vs SA 2020: धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड के उपर लगा 20 फीसदी का जुर्माना
बता दें कि वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज में मेहमान टीम इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से शिकस्त देते हुए T20 सीरीज पर कब्जा जमाया. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 18वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
The first #SAvENG ODI has been postponed after a South Africa player tested positive for COVID-19. pic.twitter.com/O7RNpUWGg3
— ICC (@ICC) December 4, 2020
टीम के लिए जोस बटलर और डेविड मलान ने रिकॉर्ड 192 रनों की पार्टनरशिप की. मलान ने 49 गेंदों पर 99 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में पांच छक्के और 11 चौके शामिल रहे. वहीं, जोस बटलर ने 43 गेंदों पर नाबाद 65 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे.
यह भी पढ़ें- ENG vs PAK: इंग्लैंड ने 16 साल में पहले पाकिस्तान दौरे की पुष्टि की, अगले साल अक्टूबर में दो T20 खेलेगा
इस शानदार जीत के बाद मलान ने कहा, 'मैं काफी खुश हूं. पिछली पारी में मैं गेंद को सही ढंग से हिट नहीं कर पा रहा था, लेकिन इस बार मुझे मूमेंटम मिल गया. जोस ने भी अच्छी शुरुआत की. बड़ी भागीदारी का श्रेय बटलर को दिया जाना चाहिए.'